Colorectal Cancer Symptoms: कैंसर एक बहुत ही गंभीर बीमारी मानी जाती है. जो हमारे शरीर के किसी भी अंग में हो सकती है. समय रहते हमें कैंसर के लक्षणों की पहचान कर लेनी चाहिए. Colorectal Cancer होने पर हमें कई प्रकार के लक्षण मिलते हैं. हम रोजाना सुबह उठने के बाद में फ्रेश होने के लिए जाते हैं. सोच करते समय हमें कुछ ऐसे लक्षण नजर आते हैं. जिनसे पता चलता है कि कोलोरेक्टल होने की संभावना है. समय रहते हमें इन लक्षणों की पहचान करना जरूरी है. अगर आपमें कुछ बदलाव नजर आ रहे हैं, तो आपको Colorectal Cancer होने की संभावना बढ़ जाती है.
बड़ी आंत का कैंसर
बड़ी आत में होने वाले कैंसर को कोलन कैंसर कहते हैं. ज्यादातर पेट के अंदर बड़ी आंत ही कैंसर का शिकार बनती है. जिसकी वजह से हमारा रेक्टम एरिया बहुत ही ज्यादा प्रभावित होता है. समय पर अक्सर हम इस कैंसर के लक्षणों की जांच कर सकते हैं. नीचे आपको कुछ लक्षण बता रहे हैं जिनको आप को ध्यान पूर्वक अवलोकन करना है.
Colorectal Cancer Symptoms – बड़ी आंत के कैंसर के लक्षण
पेट में दर्द और मरोड़े
जब हमें बड़ी आंत का कैंसर हो जाता है, तो नियमित रूप से हमारे पेट में दर्द बना रहता है और ऐंठन की समस्या हो जाती है पेट ठीक से साफ नहीं होने की वजह से हमें इस प्रकार की परेशानी होती है.
स्टूल में ब्लड आना
बड़ी आंत के कैंसर के अंदर हमें कब्ज रहने लग जाती है. जिससे सोच करते समय साथ में ब्लड आने लगता है. अगर एक बार या दो बार यह हो तो यह नॉर्मल बात है, लेकिन नियमित रूप से ऐसा होना कोलन कैंसर की तरफ इशारा करता है.
मवाद आना
शौच करते समय अगर स्टूल के साथ मवाद जैसा लिक्विड पदार्थ आ रहा है, तो उसे ध्यान पूर्वक देखना है कई बार दस्त होने के मामले में भी ऐसा हो जाता है.
हाथ पैरों का पीला पड़ना और उल्टी आना
अगर आप सोच करते समय लगातार बिल्डिंग का शिकार हो रहे हैं, तो आपके शरीर में कमजोरी आने लगती है, हाथ और पैर चेहरे की स्किन पीली पड़ने लगती है.
यह भी पढ़े