Cold Weather Updates: देश में इस समय सर्दी का सितम कहर ढा रहा है. राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार जैसे राज्यों में शीतलहर की वजह से आमजन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने इसके बारे में जानकारी शेयर करते हुए बताया है कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम में किसी भी प्रकार का सुधार दिखाई नहीं दे रहा है. आईएमडी ने भी सर्दी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है और कहा है कि आने वाले 4 से 5 दिनों तक कहीं पर बहुत ज्यादा कोहरा देखने को मिलेगा तो कहीं पर बहुत ज्यादा सर्दी देखने को मिलेगी. दिन में धूप नहीं निकलने की वजह से पूरा दिन आपको ठंड सहन करना होगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें 3 जनवरी को फतेहपुर में 3.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. रात के समय में इतना ठंडा तापमान रहने से निश्चित रूप से सभी को परेशानी शुरू होगी. राजस्थान के फतेहपुर और सीकर में पारा 0 डिग्री से नीचे जा चुका है. पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कश्मीर की बात करें तो यहां पर पारा 0 डिग्री के भी नीचे जा चुका है. कश्मीर के कई इलाकों में तापमान जीरो डिग्री से नीचे जाने की वजह से नदी और झरने जम गए हैं.
Read Also-
- School Closed: सर्दी के प्रकोप को देखते हुए सरकार ने लिया निर्णय, इन 5 राज्यों में बंद हुए सभी स्कूल
- Gold Price Today: सोना चांदी खरीदने में बिलकुल ना करे देरी, मकर सक्रांति के बाद हो जायेगा महंगा
- Vaya Vandana Yojana: बुढापे में पति-पत्नी को मिलेगी 9250 महीने की पेंशन, सरकार ने निकाली नई स्कीम
बिहार में मौसम का अलग मिजाज है यहां पर रात में ज्यादा सर्दी नहीं है लेकिन दिन के समय में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. पटना के अंदर दिन के समय में सर्दी ने पिछले 5 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. उत्तर प्रदेश के बहुत सारे जिलों में ठिठुरन भरी सर्दी देखी जा रही है. यहां पर सामान्य तापमान 6 डिग्री से लेकर 12 डिग्री के बीच में देखा गया है.
झारखंड में ठंड की वजह से पिछले 24 घंटे में 3 लोग मर चुके हैं. कड़ाके की ठंड के अंदर मौसम विभाग ने लोगों को बचकर रहने की सलाह दी है. बात करें पिछली रात की तो यहां राजस्थान के फतेहपुर सीकर में 0.7 डिग्री टेंपरेचर देखा गया है. जयपुर में पिछले 24 घंटे में तापमान अधिकतम 17 डिग्री और न्यूनतम 4 डिग्री दर्ज किया गया है. राजस्थान के अंदर भी कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
7 जनवरी के बाद मिल सकती है सर्दी से राहत
कड़ाके की ठंड के बीच हर कोई जानना चाहता है कि इससे हमें छुटकारा कब मिलेगा. मौसम विभाग ने बताया है कि 7 जनवरी के बाद थोड़ा थोड़ा सर्दी का मौसम कम होने लगेगा और जल्द ही हमें ऐसे सर्दी के माहौल से छुटकारा मिलेगा.