Cold Weather Report: इस समय पूरे भारत में कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. सर्दी की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जहां पर पहाड़ी इलाके हैं वहां पर लगातार बर्फबारी देखने को मिल रही है. उत्तर भारत के अंदर मैदानी इलाकों में भी तापमान बहुत ज्यादा कम हो गया है जिसकी वजह से दिल्ली और आसपास के राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ रहता है. शीत लहर चलने की वजह से मौसम विभाग ने भी कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है. शनिवार की बात करें तो अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई जा रही है.
Delhi | Severe cold wave and fog conditions continue to prevail in the national capital. Visuals from Akshardham pic.twitter.com/nxEqDnCmac
— ANI (@ANI) January 7, 2023
बात करें दिल्ली की तो इस सप्ताह है उन्हें इस ठंडी से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार 8 जनवरी के बाद आपको तापमान में थोड़ा बहुत चेंजेज देखने को मिल सकता है. जहां 7 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री है तो वही 8 और 9 जनवरी को यह 7 से 8 डिग्री के आसपास रह सकता है. पंजाब सरकार ने भी इसी के मद्देनजर आठवीं कक्षा तक के स्कूल 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए हैं.
राजस्थान की बात करें तो यहां पर फतेहपुर सीकरी सबसे ठंडा क्षेत्र रहा है जहां पर .7 डिग्री का तापमान दर्ज किया गया है. यहां पर बर्फ जमुना शुरू हो गई है. श्रीनगर की बात करें तो यहां पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के आसपास है. वही घाटी के क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के लगभग देखा गया है.
इस प्रकार से बढ़ती हुई शीतलहर और सर्दी को देखकर कई राज्यों की सरकारों ने छोटे बच्चों को स्कूलों में रियायत देते हुए 15 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा कर दी है. लोग इस दौरान सिर्फ अपने घरों में दुबक कर बैठना पसंद कर रहे हैं. मकर सक्रांति के बाद हमें तापमान में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
Read Also –