Salary: सेंट्रल गवर्नमेंट के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार कर रहे लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मोदी सरकार 4.5% का महंगाई भत्ता बढ़ाने जा रही है. इसकी वजह से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होने वाला है. इस फैसले के ऊपर मोदी सरकार शुक्रवार को मुहर लगा सकती है. इसके लिए मंत्रालय की तरफ से एक नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा.
लाखों कर्मचारियों और पेंशन धारियों को होगा फायदा
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में शुक्रवार को इस सैलरी बढ़ाने के बारे में फैसला लिया जाएगा. शुक्रवार को स्पेशल कैबिनेट मीटिंग बुलाई जाने वाली है जिसमे इस सैलरी के बारे में घोषणा की जाएगी. इसका सीधा फायदा लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को होने वाला है.
शुक्रवार को होगी कैबिनेट मीटिंग में
केंद्र सरकार की यह कैबिनेट मीटिंग शुक्रवार को होने वाली है जिसमें 4% महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने को अप्रूवल मिल जाएगा. अप्रूवल मिलने के बाद में मंत्रालय की तरफ से एक ऑफिशल नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सभी केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा हो जाएगा.
₹27000 तक बढ़ेगी Salary
अगर किसी कर्मचारी की सैलरी ₹18000 है तो उसको प्रतिमाह ₹720 का इजाफा होने वाला है. सालाना के आधार पर देखें तो ₹8640 सैलरी बढ़ जाएगी. वही किसी सरकारी कर्मचारी की मासिक सैलरी ₹56900 है तो उसको प्रतिमाह ₹2276 ज्यादा मिलेंगे. इसके आधार पर देखें तो पूरे साल में ₹27312 की सैलरी बढ़ जाएगी.
पिछली बार 4% बढ़ा था महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पिछली बार जब महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था तो उसमें 4% की बढ़ोतरी हुई थी. अब महंगाई भत्ता 42% की दर पर पहुंच जाएगा. जुलाई 2022 में भी केंद्र सरकार ने कर्मचारियों की सैलरी में 4% महंगाई भत्ता ऐड किया था. महंगाई भत्ते में होने वाली बढ़ोतरी की वजह से केंद्र सरकार में काम कर रहे लाखों कर्मचारियों और पेंशन प्राप्त कर रहे लाखों रिटायर्ड कर्मचारियों को फायदा होने वाला है.
यह भी पढ़े :