BSF Recruitment 2023: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए हम इस पोस्ट में बहुत शानदार खुशखबरी लेकर आए हैं. बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल ने पात्र उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. बीएसएफ ने 217 पद हेड कांस्टेबल और रेडियो ऑपरेटर के और 30 पद रेडियो मैकेनिक के निकाले हैं. इस भर्ती के अंदर आवेदन करके उम्मीदवार परमानेंट सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. कोई भी इच्छुक उम्मीदवार सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें बीएसएफ की भर्ती में आवेदन
बीएसएफ द्वारा निकाली गई भर्ती के अंदर आप 22 अप्रैल 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए 22 अप्रैल से ऑनलाइन लिंक खुल जाएगी. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख बीएसएफ ने 12 मई 2023 तक रखी है. यदि आप सरकारी नौकरी लगना चाहते हैं तो इस भर्ती के अंदर 12 मई 2023 से पहले ऑनलाइन आवेदन करें.
बीएसएफ की भर्ती के लिए पात्रता
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स द्वारा कुल 247 पदों पर भर्ती जारी की गई है. इस भर्ती के अंदर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के साथ 60 प्रतिशत अंक के साथ पास होना चाहिए. ITI पास करने वाले विद्यार्थी भी इस भर्ती के अंदर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के अंदर 18 वर्ष से 25 वर्ष तक के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. यदि कोई उम्मीदवार अनारक्षित वर्ग से है तो उसे सरकारी नियमानुसार एज रिलैक्सेशन दिया जाएगा. इस भर्ती के लिए आवेदन फीस ₹100 निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
आवेदन प्रक्रिया
- इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बीएसएफ की Official Website पर विजिट करना है.
- इसके बाद आपको नई भर्ती के लिंक पर क्लिक कर देना है.
- इस पर क्लिक करने के बाद आपको मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी का विवरण दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपको मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर देना होगा.
- इसके पश्चात आपको आवेदन फीस का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट कर देना होगा.