WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BPT Course कैसे करें? : BPT Course क्या है ?

BPT Course कैसे करें : किसी भी काम को करने के लिए उसके बारे में हमे पूरी जानकारी होना जरुरी है ठीक उसी प्रकार बी पी टी कोर्स करने से पहले हमारे पास उसकी सम्पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है। आज हम आपको इस कोर्स की पूरी जानकरी इस पोस्ट में बताने वाले है। इस आर्टिकल में हम आपको बी पी टी कोर्स क्या है ? बी पी टी कोर्स कैसे करे? और बी पी टी कोर्स से जुडी सभी जानकारी इस आर्टिकल में शेयर करेंगे। यदि आप इस कोर्स के बारे जानना चाहते है तो आपको यह आर्टिकल अंत तक पड़ना पड़ेगा। बी पी टी कोर्स बहुत ही बेस्ट कोर्स में से एक है अगर आप भी मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप बी पी टी कोर्स ज्वाइन कर सकते है इस कोर्स की भविष्य में संभावना अधिक है हम इस आर्टिकल के द्वारा बी पी टी कोर्स करने के बाद कौन कौन सी जॉब प्राप्त कर सकते है और कितनी सैलरी मिल सकती है इन सभी की जानकरी को हम आपके साथ साझा करेंगे तो इस आर्टिकल लास्ट तक जरूर पढ़े।

BPT Course कैसे करें

BPT Course करने के लिए विद्यार्थी को 12th में फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ पास होना आवश्यक है इसके बाद ही बी पी टी कोर्स कर सकते है और इसके साथ ही विद्यार्थी की आयु भी निर्धारित होती है। यह एक डिग्री कोर्स है इसे करने के बाद ही बी पी टी कोर्स की डिग्री आप हाशिल कर सकते है और मेडिकल क्षेत्र में जा सकते है और अपना अच्छा भविष्य बना सकते है।

BPT Course क्या है ?

BPT Course का पूरा नाम बेचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी होता है जो 4 साल का कोर्स होता है इसमें 8 सेमेस्टर जो प्रेक्टिकल तथा थ्योरी दोनों होती है। इस कोर्स में आपको बॉडी का मूवमेंट ,फ़ंक्शनैलिटी को ठीक करने ,रोगियों का इलाज करने ,जोड़ो का दर्द ,पैरालिसिस आदि इन सभी की जानकारी BPT Course में बताई जाती है। इस कोर्स में मरीजों का इलाज बिना दवाई के उपयोग के मालिश ,व्यायाम ,गरम पानी ,फिजिकल ट्रीटमेंट करके ठीक करने पर जोर दिया जाता है। BPT Course के दौरान छात्रों को मैन्युअल थेरेपी चिकित्सा व्यायाम और इलेक्ट्रो थेरेपी के तोर तरीको के बारे मे सिखाया जाता है। अगर आप 12वीं के बाद मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो BPT Course आपके लिए बेस्ट है।

BPT Course Full Form

BPT Course का पूरा नाम बेचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी होता है |

BPT Eligibility

BPT course करने लिए विद्यार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी के साथ 12वीं में न्यूनतम 50% अंक के साथ पास होना जरुरी है। इसमें कुछ वर्ग सीमा में भी छूट दिया जाता है। और 12वीं कक्षा में जितने ज्यादा अंक होंगे प्रवेश लेने में उतना ही आसानी होंगी।

BPT Course Age Limits

BPT course के लिए विद्यार्थीयों की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए उसके बाद ही इस कोर्स को कर सकते है।

BPT Course Fees

जब आप BPT course को करने के लिए अप्लाई करते है तो आप आवेदन गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों कॉलेज में अप्लाई कर सकते है लेकिन प्राइवेट कॉलेज में सरकारी कॉलेज की तुलना में अधिक फीस ली जाती है यदि औसत फीस की बात की जाये तो 45000 से 70000 तक होती है और यह अलग अलग कॉलेज पर निर्भर करता है। जबकि सरकारी कॉलेज में फीस कम ली जाती है। इसके बारे और अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते है।

BPT Course Time Period

BPT course करने लिए आपको 4 साल 6 महीने लगते है जिसमे 4 साल थ्योरी और प्रैक्टिकल को पढ़ने में और शेष 6 महीने का इंटरशिप कराया जाता है।

BPT Course में प्रवेश कैसे ले ?

BPT course में प्रवेश दो तरीको से लिया जा सकता है पहला डायरेक्ट एडमिशन मेरिट के आधार पर और दूसरा प्रवेश परीक्षा के माध्यम से लिया जाता है।

बहुत सी कॉलेज में एडमिशन डायरेक्ट होते है। आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है उस कॉलेज में जाकर एडमिशन फॉर्म को भरकर सीधा एडमिशन ले सकते है। यदि कॉलेज में सीट कम है तो फिर आपका एडमिशन मेरिट के आधार पर लिया जाएंगे। आपके 12वीं में जितने अंक होंगे उसके हिसाब से मेरिट सूचि तेयार की जाती है। और इसके आलावा बहुत से कॉलेज में इंटर एग्जाम लिया जाता है इसके लिए आपको पहले से ही तैयारी करनी होंगी।

BPT Addmission Exam

अलग अलग कॉलेज में अलग अलग नाम से प्रवेश परीक्षा का आयोजित किया जाता है जैसे IPU ,CET ,LPUNEST ,BCECE ,अलग अलग नामों से और अलग अलग प्रकार के प्रवेश परीक्षा भी बीपीटी कोर्स के लिए लिया जाता है।

BPT Course Syllabus

1st year bachelor of physiotherapy subject

  • बायोकेमिस्ट्री
  • सोशियोलॉजी
  • फिजियोलॉजी
  • एनाटॉमी
  • इलेक्ट्रोथेरेपी-1
  • इंग्लिश

2nd year bachelor of physiotherapy subject

  • पैथोलॉजी
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • फार्मोकोलॉजी
  • बायोमैकेनिक्स
  • फिजियोलॉजी
  • इलेक्ट्रोथेरेपी-2

3rd year bachelor of physiotherapy subject

  • Pt in medical condition-1
  • pt in Ortho condition
  • research methodology
  • environmental science
  • yoga and neuropathy

4th year BPT subject list

  • न्यूरोलॉजी
  • जनरल सर्जरी
  • पीटी इन सर्जिकल कंडीशन
  • पीटी इन मेडिकल कंडीशन
  • पीडियाट्रिक्स
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन

इस तरह से यह तो कुछ जानकारी आप BPT course के अधिक जानकारी कॉलेज की वेबसाइट पर देख सकते है वहाँ पर आपको सम्पूर्ण सिलेबस की जानकरी मिल जायेंगे।

BPT course के बाद क्या बने

  • फिजियोथैरेपिस्ट
  • असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट
  • फिटनेस ट्रेनर
  • रिसर्च पोस्ट
  • फिजियोरिहैबलेटर
  • थेरेपी मैनेजर
  • एक्यूपंचर फिजियोथेरेपिस्ट
  • स्पोर्ट्स फिजियोथैरेपिस्ट
  • पर्सनल फिजियोथैरेपिस्ट
  • ओस्टियोपैथ
  • लेक्चरर
  • रिसर्च असिस्टेंट

Important Link

Official link Click Here
Website Click Here

बीपीटी कोर्स की फीस कितनी है ?

सरकारी कॉलेज में BPT कोर्स की फीस 50000 से १००००० रुपए होती है जबकि प्राइवेट कॉलेज में 100000 से 500000 रुपए तक होती है।

बीपीटी में कितने सब्जेक्ट होते है ?

इस कोर्स के कंडीडेट को 12th में फिजिक्स ,केमिस्ट्री ,बायोलॉजी सब्जेक्ट से पास होना चाहिए जिसके बाद bpt कोर्स कर सकते है।

BPT कोर्स की फुल फॉर्म क्या है ?

Full Form – Bachelor of Physiotherapy

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top