Bollywood News: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने 31 जनवरी को अपना 45वा बर्थडे सेलिब्रेशन किया है. इस मौके पर करीना कपूर ने अपने ही घर में उसके लिए बर्थडे पार्टी दी थी. इस बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए हैं. इस बर्थडे पार्टी का एक वीडियो बहुत ही तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल कपड़े से मुंह छुपा कर भागता हुआ नजर आ रहा है.
Bollywood News – कौन भागा चेहरा छुपा कर
आपको बता दें कि इस पार्टी में बॉलीवुड के एक्टर फरहान अख्तर और अमृता अरोड़ा शामिल हुए थे. जब वह करीना कपूर के घर से बाहर निकलने लगे तो पेपरा जी उनको फोटो के लिए आवाज लगाने लगी. ऐसे में दोनों ही सितारों ने जैकेट से अपना मुंह छुपा कर वहां से दौड़ लगा दी.
इस बर्थडे पार्टी की बात करें तो इसमें फरहान अख्तर के अलावा आपको मलाइका अरोड़ा, रितेश सिधवानी, अर्जुन कपूर, शिवानी दांडेकर जैसे कई सितारे देखने को मिले हैं. करीना कपूर और अमृता अरोड़ा की दोस्ती बहुत पुरानी है. इसी वजह से करीना कपूर ने अपने घर पर पार्टी रखी है. यह दोनों इससे पहले भी कई बार एक साथ बर्थडे पार्टी में नजर आ चुके हैं.
बात करें फरहान अख्तर की तो लंबे समय बाद वह है फिल्म जी ले जरा का निर्देशन कर रहे हैं. इस फिल्म के अंदर कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. फरहान अख्तर पिछली बार फिल्म तूफान में मृणाल ठाकुर के साथ नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन ओमप्रकाश मेहरा ने किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मिलाजुला प्रदर्शन किया था.
यह भी पढ़े: