BOI PO Recruitment 2023: बैंक में सरकारी नौकरी लगने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. BOI ने नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें 500 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. अगर आप इस भर्ती में आवेदन करने की इच्छा रखते हैं तो बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के अंदर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2023 रखी गई है.
नोटिफिकेशन के अंदर मिली जानकारी के अनुसार जनरल बैंकिंग स्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिसर के 350 पदों पर और स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में आईटी ऑफिसर के 150 पदों पर इस भर्ती के तहत आवेदन मांगे गए हैं. इस भर्ती के अंदर आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताई गई शैक्षणिक योग्यता और पात्रता को पूरी करना जरूरी है.
शैक्षणिक योग्यता
BOI की भर्ती के अंदर आवेदन करने हेतु आपका मिनिमम ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है. अगर आप आईटी ऑफिसर के पद के लिए आवेदन करने वाले हैं तो आपको कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर एप्लीकेशन के अंदर ग्रेजुएशन होना जरूरी है. इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन की डिग्री हो तब भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें.
एज लिमिट
अगर आप इस भर्ती में आवेदन कर रहे हैं तो आपकी मिनिमम उम्र 20 साल और अधिकतम 29 साल होना जरूरी है. अगर आप किसी आरक्षित वर्ग से आते हैं तो आपको सरकारी नियमानुसार इसमें आयु छूट मिलेगी.
सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती के अंदर सबसे पहले आपको ऑनलाइन टेस्ट देना होगा, उसके बाद एक ग्रुप डिस्कशन होगा और आखिर में आपका पर्सनल इंटरव्यू होगा.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने हेतु अगर आप जनरल, ईडब्ल्यूएस अथवा ओबीसी कैटेगरी के हैं तो आपको आवेदन करने के लिए ₹850 का शुल्क देना होगा. अगर आप अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अथवा पीडब्ल्यूडी केटेगरी से आते हैं तो आपको ₹175 का आवेदन शुल्क देना होगा.
आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए आपको BOI की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है. वहां पर आपको आवेदन करने के सारे विकल्प मिल जाएंगे.
Read Also-