WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बिना पैसे का Business कौन सा है? 2023 के सबसे अच्छे Online Business

बिना पैसे का Business कौन सा है : आज के समय में हर कोई पैसे कमाना चाहता है और यह हर लोगो की जरुरत भी बन चूका है क्योकि पैसे के बिना आज के समय में कोई भी काम नहीं बनता है। ऐसे में आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कम समय में कमाना चाहते है। इसके लिए आपको बिज़नेस करना होगा। बिज़नेस करना एक बेहतरीन विकल्प भी है। लेकिन Business शुरू करने के लिए आपके पास अच्छे खासे पैसे निवेश करने के लिए होने चाहिए क्योकि कोई भी Business शुरू करने के लिए पैसे की आवश्यकता पड़ती है ये तो आप लोग भी जानते है।

बहुत से लोग Business तो करना चाहते है लेकिन ज्यादा तर लोगो के पास पैसे नहीं होते है इसलिए वह लोन भी लेने को तैयार हो जाते है लेकिन बैंक वाले आम आदमी पर इतने ज्यादा नियम थोप देते है और वे लोग लोन नहीं ले पते है। अगर आप लोग भी ऐसी परेशानी से जूझ रहे है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योकि मैं आपके लिए लाया हु बिना पैसे खर्च किये Business कर सकते है।

उसके लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा जिससे आपकी परेशानी समाप्त हो सके। क्योकि इस आर्टिकल के जरिये हम आपको Business Ideas के बारे में बताने वाले है जिन्हे आप बिना पैसे के शुरू कर सकते है। तो चलिए जानते है बिना पैसे खर्च किये बिज़नेस कैसे करें ? और इन बिज़नेस के जरिये आप बहुत सारे पैसे बना सकते है लेकिन इसके लिए आपको मेहनत ज्यादा करनी होगी इस Business में आपको चुनोतिया भी मिलेंगी जिनका सामना आपको करना होगा। बिना किसी देरी के इस आर्टिकल को जल्दी से जल्दी पूरा करते है।

बिना पैसे का Business कौन सा है ?

आप लोग बिना पैसे के बहुत सारे ऐसे Business है जिनको आप आसानी से शुरू कर सकते है। और Business को सफल बनाकर बहुत ही जल्द पैसे कमा सकते है। जब से भारत में कोरोना आया था तब से लोगों का रुख Business की तरफ ज्यादा हो गया है और नए नए आइडियाज सोच कर अपना बिज़नेस कर रहे है और अच्छे पैसे बना रहे है। ऐसा आप भी कर सकते है तो चलिए जानते है कौन कौन से है ऐसे Business जो बिना पैसे के कर सकते है। बिना पैसे के बिज़नेस के लिए आपके पास स्किल होना भी जरुरी है तभी आप इस बिज़नेस में जल्दी सफल हो सकेंगे।

1.बिना पैसे का YouTube बिज़नेस

आज के समय में कमाई करने के लिए YouTube एक बेहतरीन Idea है और प्रेजेंट में यह Business बहुत चल रहा है भारत में कुछ लोगों की YouTube से कमाई इतनी है कि कई दूसरे देशो को इकोनॉमी भी नहीं है उतनी। वे लोग अपना कीमती समय YouTube को देकर अच्छा Content बनाकर यूट्यूब पर डाल रहे है और पैसे कमा रहे है।

यूट्यूब पर अपना काम या Business शुरू करने के लिए आपके पास स्मार्ट फ़ोन या लैपटॉप साथ में अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और सायद ये आज के समय में लगभग सभी के पास होता है यदि नहीं है तो आप लगवा सकते है। आप अपने पसंदीदा टॉपिक पर वीडियोस बना सकते हैं।

यदि आप अपनी पसंद के टॉपिक पर वीडियो बनाना आसान होता है। और उन वीडियो को आप यूट्यूब पर डाल सकते है। लेकिन यूट्यूब पर वीडियो डालने के लिए यूट्यूब की Community Guidelines का पालन करना होगा। जब आपके youtube चैनल पर 1 हजार Subscriber और 4 घंटे का वाचटाइम पूरा होना चाहिए उसके बाद आपकी कमाई शुरू हो जाती है। जब आपका YouTube चैनल अच्छे से ग्रो हो जाता है तो आप यूट्यूब पर ही स्पॉन्सरशिप और एफिलिएट मार्केटिंग भी साथ में करके एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते है।

समय के साथ साथ जब आपके व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ेंगे तो आपकी कमाई भी बढ़ती रहेंगी। आज के समय में बहुत से लोग यूट्यूब से पैसे बना रहे है। आप भी जल्दी से चैनल बनाइये और अपना बिज़नेस शुरू करें।

2. Blogging का बिज़नेस

अगर आप घर बैठे और बिना पैसे निवेश किये पैसा कमाना चाहते है तो आज के समय में Blogging सबसे लोकप्रिय और प्रभाव शाली Business में से एक है। इससे आप इंटरनेट के जरिये डिजिटल तोर पर लिखकर लाखो -करोडो लोगो तक जानकारी पंहुचा सकते है जिसके बाद में आपको पैसे मिलते है।

ब्लॉग्गिंग को कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से घर बैठे कर सकता है इसके लिए बस आपके पास एक अच्छा स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। अगर आप ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना चाहते है तो आपको आमतौर पर दो चीज देखने को मिलती है वर्डप्रेस और ब्लॉगर।

WordPress के जरिये ब्लॉग्गिंग करने पर आपको साल में 3000 रुपए निवेश करने पड़ सकते है जो ज्यादा बड़ी रकम भी नहीं है और अगर आप बिलकुल भी पैसे निवेश नहीं करना चाहते है तो आप Blogger.com का सहारा ले सकते है। यहां से आप फ्री में ब्लॉग बना सकते है।

अगर आप Blogger से लम्बे समय तक पैसे कमाना चाहते है तो आपको Domain Name की आवश्यकता पड़ेंगी जिसके लिए आपको मात्र 100 से 1000 रुपए तक पैसे खर्च करने पड़ सकते है। Domain Name का फायदा यह होता है कि आप वेबसाइट सर्चिंग में जल्दी आती है और यदि आप अपना पैसा सही दिशा और मेहनत से करते है टी आप ब्लॉग्गिंग के जरिये महीने में लाखो रुपए कमा सकते है।

Twitter से पैसे कैसे कमाए ? Top 5 Verified तरीके

3.Freelance Writing बिना पैसे का बिज़नेस

Freelance Writing के जरिये भी आप बिना पैसे खर्च किये अच्छे पैसे कमा सकते है। जो मेरा सबसे पसंदीदा प्लेटफॉर्म है। इस बिज़नेस के अंदर आपको अच्छा लिखना आना चाहिए आप किसी भी विषय पर लिख सकते है लेकिन बेहतर होगा कि अपने पसंदीदा विषय पर लिखे और पैसे कमाए। आज के समय में राइटिंग कि डिमांड हर जगह पड़ती है वो चाहे Freelance हो या कुछ और हो। ऐसी बहुत सी कंपनी है जो Freelance Writing हायर करती है ताकि उनकी कंपनी कि तरकी हो सके इससे दोनों को फायदा होता है।

Freelance writing आप कही से भी कर सकते है इसके लिए आपके पास स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट होना चाहिए। शुरुआत में सायद आपको कम पैसे मिल सकते है लेकिन जैसे जैसे आप लिखने में अच्छे हो जायेंगे तो आप पैसे बड़वा सकते है और वो कंपनी पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में डाल देती है।

आपको Freelance writing का अनुभव हो जायेगा तो आप किसी भी कंपनी से ज्यादा ऑडर भी ले सकते है ,अच्छा कंटेंट लिखने पर आपको ज्यादा काम मिलेगा तो आपकी कमाई भी ज्यादा होगी आगे चलकर आप Freelance के क्षेत्र में खुद की कंपनी भी शुरू कर सकते है।

4.Website Designing का बिज़नेस

भारत में इंटरनेट की लहर बहुत ही तेजी से फ़ैल रही है। आज के समय में लगभग सब कुछ ऑनलाइन हो चूका है इस लिए हर कोई चाहे वह स्कूल हो ,अस्पताल हो ,कोई कंपनी हो या कोई और संस्था हो सभी अपनी खुद की वेबसाइट बनाना चाहते है और इस वजह से मार्केट में website Designing की आवश्यकता बहुत ज्यादा होती है।

अगर आप भी website Designing से पैसे कामना चाहते है तो आपको सबसे पहले वेबसाइट बनाना सीखना होगा। वेबसाइट बनाना आज के समय में बहुत ही आसान है इसको आप यूट्यूब पर इसके टुटोरिअल देख कर सिख सकते है या कोई ऑनलाइन कोर्स के जरिये भी सिख सकते है या आप किसी व्यक्ति को जानते हो जो website Designing का काम करता है उससे भी सिख सकते है।

एक बार आप यह काम सिख जाते है तो धीरे -धीरे आपका काम तेजी पकड़ लेगा और आपकी कमाई भी बहुत ज्यादा होगी। और आप अन्य छोटे छोटे website Designer को काम पर रख सकते है ताकि आपका काम न रुके आगे चलकर आप अपनी कंपनी भी बना सकते है। भविष्य में इसकी डिमांड बढ़ाने वाली है आज के समय में भी बहुत से लोग लाखों पैसे कमा रहे है।

5.Event Management का बिज़नेस

आज के समय में Event Management के बिज़नेस में बहुत ही ज्यादा फायदा है आपको यह पता ही होगा कि भारत में समय समय पर त्यौहार या शादी या कोई और फंक्शन चलते रहते है। इन अवसर पर लोगों के द्वारा Event manager को हायर किया जाता है क्योकि आज के समय में लोग बिना कोई परेशानी के सब काम करना या करवाना चाहते है जिसके लिए चाहे थोड़े पैसे ज्यादा ही क्यों ना लग जाये। इसलिए बहुत से लोग Event manager के द्वारा काम करवाते है।

Event Management का काम कोई ज्यादा मुश्किल भी नहीं आपको बस ग्राहक के मन के मुताबिक काम करवाना होता है। किसी बड़े मोके पर जैसे शादी ,त्यौहार,जन्मदिन या अन्य कोई फंक्शन पर एक बार आर्डर मिलने के बाद सारा काम Event Management Service का ही होता है। आज के समय में बहुत सारे लोग Event Management के बिज़नेस के जरिये लाखो पैसे कमा रहे है।

FAQ- Bina Paise Lagaye Business Kaise Kare

 

बिना पैसे का कौन सा बिज़नेस सफल है ?

आप यह नहीं कह सकते है कि कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन बिज़नेस बिना पैसे के सफल हो जाएगा क्योकि किसी भी बिज़नेस करने के लिए आपको कुछ ना कुछ पैसे तो निवेश करने पड़ेंगे।

बिना पैसे के कौन सा बिज़नेस शुरू कर सकते है ?

YouTube Business
Blogging Business
Freelance Business
Facebook Business
Website Designing …etc

खुद का बिज़नेस कैसे करें ?

एक आईडिया के साथ चलना
एक बिज़नेस प्लान बनाना
एक मार्केट प्लान बनाना
इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना
एक कस्टमर बेस तैयार करना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top