Bhojpuri Hot: खेसारी लाल यादव आज भोजपुरी सिनेमा के चमकते सितारे हैं. खेसारी लाल यादव का सफर काफी असाधारण रहा है. जब से खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा में सक्रिय हुए हैं तब से वह लगातार काम कर रहे हैं और उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि उनकी फैन फॉलोइंग और कमाई हर साल बढ़ती जा रही है।
खेसारी लाल यादव अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी दमदार बॉडी के लिए भी जाने जाते हैं. खेसारी ना सिर्फ एक एक्टर हैं बल्कि एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में एक गायक के रूप में अपना करियर शुरू किया। जिसके बाद धीरे-धीरे उनका रुझान एक्टिंग की ओर हो गया और उन्हें फिल्में मिलने लगीं। फिल्मों में भी दर्शकों ने उन्हें उतना ही प्यार दिया जितना उनके एल्बम को दिया।
Bhojpuri Hot
अब खेसारी लाल यादव का एक गाना ललका टी शर्टवा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर काफी मशहूर हो रहा है. गाने को खुद खेसरी लाल यादव ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है और गाने के बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. संगीत निर्देशन आर्या शर्मा का है। संगीत शुभम् तिवारी का है।
गाने में खेसारी लाल यादव के साथ यामिनी सिंह हैं। यामिनी सिंह बेहद खूबसूरत लग रही हैं और जबरदस्त अंदाज में खेसारी के साथ रोमांस कर रही हैं. इस गाने के व्यूज की बात करें तो यह गाना 2 मई 2023 को अन्नपूर्णा फिल्म नाम के भोजपुरी चैनल पर अपलोड किया गया था.
तब से अब तक इस गाने को 54 लाख लोग देख चुके हैं और 5 लाख लोगों ने इस गाने को लाइक भी किया है. गाने में यामिनी और खेसारी का अंदाज होश उड़ा देने वाला है. यकीनन इस गाने को देखने के बाद आपके भी होश उड़ जाएंगे.