Best Scrubbing and Skin Care Tips: जैसा कि आप सभी लोगों को पता है कि गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है. गर्मियों में हमें अपनी स्किन को मॉइश्चराइज रखना बहुत जरूरी होता है. गर्मियों में पसीने के कारण हमारी बॉडी की हालत खराब हो जाती है जिसकी वजह से हमें स्किन को क्लीनअप करना होता है. सभी लोगों का स्किन टाइप अलग-अलग होता है. लेकिन कई लोग अपनी स्किन टाइप को जाने बिना ही अपने चेहरे पर किसी भी तरह की क्रीम या साबुन इस्तेमाल करते हैं जो हमारी स्किन के लिए बहुत घातक साबित हो सकता है. हमें अपनी स्किन पर स्क्रब करने के दौरान सही स्क्रब की पहचान होनी चाहिए. आइए जानते हैं कि स्किन पर स्क्रब का सही तरीके से कैसे इस्तेमाल करें.
स्किन टाइप देखकर स्क्रब चुनें
हमें अपनी स्किन पर स्क्रब करने से पहले स्किन टाइप का पता होना चाहिए. स्किन तीन प्रकार की होती है नॉर्मल, ड्राई और सेंसेटिव. आपको अपनी स्किन टाइप का पता करके ही अपने फेस पर स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए.
स्क्रब कब और कैसे करना चाहिए?
स्क्रब करने का सबसे अच्छा समय रात को माना जाता है. रात के समय में अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए स्क्रब करना चाहिए. स्क्रब करते समय आपको अपने चेहरे पर इसे ज्यादा रगड़ना नहीं है. स्क्रब करने के बाद आपको अपने चेहरे को धोकर उसपे क्रीम या मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए. यदि आपके चेहरे पर स्किन पोर्स ओपन है तो आप अपने चेहरे पर आइस क्यूब से भी मसाज कर सकते हैं.
स्क्रब करने के बाद होममेड मास्क का इस्तेमाल करें
कई लोग फेस मास्क और फेस पैक को लेकर कंफ्यूज रहते हैं. यदि आप स्क्रब करने के बाद अपने चेहरे पर फेस पैक लगाते हैं तो फेस पैक आपकी स्किन के लिए एक्स्ट्रा टॉनिक का काम करता है. इससे बेहतर आप अपने चेहरे पर स्क्रब के बाद फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं.