Avatar 2 Breaking Records: हाल ही में आई Avatar 2 मूवी जोरदार कमाई कर रही है. यह मूवी सबसे बड़ी मूवी बनने को तैयार है. अवतार 2 ने साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म कान्तारा को भी पीछे छोड़ दिया है. ऐसा लग रहा है कि अवतार 2 बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है. अवतार 2 जबरदस्त कमाई कर रही है. बताया जा रहा है कि जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2 वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 2022 की सबसे बड़े मूवी बनेगी. इस फिल्म को लेकर इंडिया में क्रेज बढ़ रहा है.
Avatar 2 को मिली थी बम्पर ओपनिंग
साल के अंत में अवतार 2 को काफी फायदा मिला है. इस फिल्म ने रिलीज होते ही पहले दिन में 40 करोड़ कमा कर जोरदार शुरुआत की है. इस मूवी का वीकेंड भी काफी दमदार रहा था. इस फिल्म के लिए इंडियन बॉक्स ऑफिस पर काफी दर्शक मिले हैं. बताया जा रहा है कि अवतार 2 की कमाई ने 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
Avatar 2 ने तोडा कान्तारा का रिकॉर्ड
2022 की सबसे बड़ी फिल्म यश की KGF 2 रही है. इंडियन बॉक्स ऑफिस में तीसरी सबसे बड़ी फिल्म कान्तारा का कलेक्शन 345 करोड रुपए के आसपास था. अवतार 2 ने इसको भी पीछे छोड़ दिया है. अब 2022 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म अवतार 2 बन गई है. बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कमाऊ फिल्म आमिर खान की दंगल है जो 2016 में रिलीज हुई थी. इसने 387 करोड रुपए से ज्यादा कलेक्शन किया था लेकिन जिस रफ्तार से अवतार 2 कमाई कर रही है उस हिसाब से दंगल का आंकड़ा टूटने वाला है.
टूट सकता है Avengers Endgame का रिकॉर्ड
यदि Avatar 2 ऐसे ही कमाती रही तो ये बॉलीवुड का रिकॉर्ड तोड़ देगी. इंडिया में हॉलीवुड मूवी में एवेंजर्स एंडगेम सबसे बड़ी हॉलीवुड मूवी है. बताया जा रहा है कि जिस रफ्तार से अवतार 2 कमा रही है उस हिसाब से एवेंजर्स एंडगेम का रिकॉर्ड टूट जाएगा. अवतार 2 इंडिया में बहुत तेज रफ्तार से पॉपुलर हो रही है और कमाई कर रही है.
Read Also-
- Meera Rautela: ऋषभ पंत के लिए दुआ करने पर ट्रोल हुई उर्वशी रौतेला की माँ, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब
- Pathaan Trailer Leaked: क्या सच में लीक हो गया शाहरुख़ खान की फिल्म पठान का ट्रेलर? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो
- Aryan Khan Nora Fatehi: क्या शाहरुख खान का बेटा कर रहा है डेट नोरा फतेही को डेट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें