Ashneer Grover-Aman Gupta Photo: हाल ही में ओयो के मालिक रितेश अग्रवाल अपनी लेडीलव गीतांशा सूद शादी के बंधन में बंधे हैं. शादी के बाद उन्होंने दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन पोस्ट की गई. इस पार्टी में ‘शार्क टैंक इंडिया’ के सभी जजेस मौजूद रहे. Ashneer Grover और अमन गुप्ता ने भी इस पार्टी में पहुंचकर चार चांद लगाए.
Ashneer Grover के साथ दिखे अमन
ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल की रिसेप्शन पार्टी में ‘सार्क टैंक इंडिया’ के जज भी इस पार्टी में पहुंचे. यहां तक की एक्स जज Ashneer Grover भी इस पार्टी में शिरकत की. लेंसकार्ट के सीईओ पियूष बंसल, BoAt के को फाउंडर अमन गुप्ता समेत, अश्नीर ग्रोवर को पार्टी में देखा गया. अमन गुप्ता ने कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. पहली तस्वीर में अमन गुप्ता न्यूली मैरिड कपल रितेश और गीतांशा के अलावा अपनी वाइफ प्रिय समेत अन्य लोगों के साथ पोज देते दिखे. खास बात यह थी इस फोटो में ‘शार्क टैंक इंडिया’ के एक्स जज अश्नीर ग्रोवर भी मौजूद थे.
OYO मालिक से BoAt के को फाउंडर ने पूछा सवाल
दरअसल वोट के को फाउंडर अमन गुप्ता ने इंस्टाग्राम हैंडल पर रितेश अग्रवाल के रिसेप्शन पार्टी की कुछ तस्वीरें भैंस के साथ साझा की है. और एक मजेदार सवाल भी पूछा, अमन ने कैप्शन में लिखा, ‘आपको मेरी लाइफ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं रितेश, लाखों भारतीयों की तरफ से पूछ रहा हूं कि उम्मीद है कि आपका हनीमून भी ओयो रूम्स में होगा.लोग इस पर अलग-अलग तरह के एक्शन भी दे रहे हैं.
‘शार्क टैंक इंडिया’ का विवाद
यह तो आप सभी जानते हैं कि ‘शार्क टैंक इंडिया’ एक चर्चित शो है. और इस चर्चित शो के चर्चित जज अश्नीर ग्रोवर रहे हैं. हालांकि सीजन 2 में कारदेखो के फाउंडर अमित जैन ने रिप्लेस कर दिया था. जब यह रिप्लेसमेंट हुआ था तो फैंस बहुत निराश हो गए थे यहां तक कि अलग-अलग तरह की बातें भी सामने आ रही थी.
यह भी पढ़े