Adani Share Price Today: Adani Group के शेयर में लगातार उठापटक देखने को मिल रही है. आज सुबह के सत्र में अडानी समूह के ज्यादातर शेयरों में हमें गिरावट देखने को मिली. अडानी ग्रुप लाल निशान पर चलता हुआ नजर आ रहा है. अडानी ग्रुप की मुख्य कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज आज ऊपर चल रही है. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर सुबह 2 फीसदी के करीब तेजी दिखा रहा हैअडानी वही बात करें अडानी के बाकी के 4 शेयर की तो ज्यादातर है लोअर सर्किट में चल रहे हैं. अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस और अडानी एनडीटीवी यह सभी लोअर सर्किट में चल रहे हैं.
Image Source
शुरुआती कारोबार कैसा रहा
कंपनी/शेयर | शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में) |
अडानी एंटरप्राइजेज | 1772.6 (2.0%) |
अडानी ग्रीन | 726.35 (2.9%) |
अडानी पोर्ट्स | 666.95 (1.9%) |
अडानी पावर | 194.15 (-5.0%) |
अडानी ट्रांसमिशन | 857.1 (-5.0%) |
अडानी विल्मर | 418.15 (1.0%) |
अडानी टोटल गैस | 899.85 (-5.0%) |
एसीसी | 1,735.80 (-2.60%) |
अंबुजा सीमेंट | 353.50 (-0.10%) |
एनडीटीवी | 206.15 (-4.95%) |
Adani Share Price Today – इन शेयरों में रही गिरावट
अडानी ग्रुप की प्रमुख शेयर अडानी पावर, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी टोटल गैस, एसीसी सीमेंट, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी के शेयर आज तेजी से नीचे गिर रहे हैं. अडानी ग्रुप के 10 शेयर लिस्टेड है जिसमें से 6 शेयर में आज गिरावट देखने को मिल रही है.
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर की बात करें तो ₹18.80 की बढ़त के साथ में ₹1757 पर देखा गया. यह शेयर तेजी से आगे बढ़ रहा है. हालांकि अडानी एंटरप्राइजेज अपने 52 सप्ताह के उच्चतम ₹4190 से आधे दाम से भी कम पर आ चुका है.
क्या है शेयर बाजार का हाल
सुबह के सत्र की बात करें तो शेयर बाजार में 500 अंकों के ज्यादा की उछाल के साथ सेंसेक्स 58171 पर आ गया है. सुबह के सत्र में सेंसेक्स 1 बार 58400 के पार भी चला गया था लेकिन आप ₹58200 के स्तर में दिखाई दे रहा है.
Disclaimer: शेयर मार्केट बाजार जोखिमों के अधीन है, हम शेयर मार्केट के एडवाइजर अथवा एक्सपर्ट नहीं है. यह आर्टिकल सिर्फ एजुकेशनल उद्देश्य की वजह से बनाया गया है.
यह भी पढ़े