Adani Group Share Price: हाल ही में हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद में Adani Group के शेयर के प्राइस तेजी से नीचे गिरे थे. लेकिन लगभग 1 महीने के बाद में अडानी ग्रुप फिर से ऊपर चढ़ने लगा है. पिछले कुछ दिनों का स्टॉक मार्केट देखेंगे, तो पता लगेगा कि अडानी ग्रुप के शेयर फिर से रिकवरी करने लगे हैं. स्टॉक मार्केट के अंदर 2 मार्च 2023 को अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयर ने 5-5% से भी ज्यादा की छलांग लगाई है. ऐसे में शेयर मार्केट के अंदर इन्वेस्टमेंट करने वालों के लगभग 400000 करोड रुपए बढ़ गए हैं.
बाजार में नजर आई तेजी.
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और निफ्टी दोनों ही सुबह मजबूत स्थिति में ओपन हुए. उसके बाद दोनों में ही लगातार पूरे दिन मजबूती देखी गई. स्टॉक एक्सचेंज सेंसेक्स 450 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ लगभग 59400 अंकों पर पहुंचा, जबकि निफ्टी की बात करें तो 115 अंकों की बढ़त के साथ 17475 अंकों के पार निकल गया. इस दौरान इन्वेस्टमेंट करने वालों के पैसे में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई.
शेयर बाजार में कितना फायदा हुआ.
शुक्रवार की बात करें तो शेयर बाजार 59967.04 अंकों तक पहुंच गया था. दिन के निचले स्तर की बात करें तो 59231.58 अंको पर देखा गया. दिन की समाप्ति 899.62 अंकों की बढ़त के साथ 59808.97 पर बंद हुआ. निफ्टी की बात करें तो 272.45 अंकों की बढ़त के साथ 17594.35 पर बंद हुआ.
Adani Group Share Price ने लगाई छलांग
अडानी ग्रुप के शेयर में पिछले काफी समय से लगातार गिरावट देखी जा रही थी. लेकिन s.b. अदानी फैमिली ट्रस्ट में 2.84 करोड़ इक्विटी शेयर, ओपन मार्केट में बेचने के बाद में, अडानी ट्रांसमिशन में अपर सर्किट देखा गया. उसके बाद अडानीग्रीन के अंदर भी हमें अपर सर्किट देखा गया.
1 दिन के अंदर Adani Group की 10 से भी ज्यादा लिस्टेड कंपनियों को लगभग 50000 करोड रुपए का फायदा हुआ. अमेरिका की बड़ी कंपनी g2g पार्टनर के साथ में अडानी ग्रुप ने 15000 करोड रुपए की डील की थी, जिसकी वजह से इस प्रकार की तेजी देखी गई.
यह भी पढ़े