Fake Scheme Alert: आज के समय में आधार कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. आधार कार्ड के जरिए सरकारी योजनाओं का फायदा उठाया जाता है. इन दोनों में सोशल मीडिया पर यह खबर फैल रही है कि सरकार आधार कार्ड धारकों को 4.78 लाख रुपए का लोन देने का दावा कर रही है. बताया जा रहा है कि यह लोन लेने के लिए अप्लाई का लिंक भी दिया गया है.
Fake Scheme Alert
पीआईबी फैक्ट द्वारा इस मैसेज को चेक किया गया तो इससे जुड़ी हकीकत सामने आई है. फैक्ट में पाया गया कि सरकार की तरफ से ऐसी कोई खबर नहीं दी गई है. यह खबर पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी फैक्ट चेक के माध्यम से सलाह दी गई है कि ऐसी अफवाहों में आकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करें.
भ्रामक संदेश किसी को फॉरवर्ड नहीं करें
पीआईबी फैक्ट चेक में लोगों को भ्रामक संदेश को फॉरवर्ड करने से मना किया है. पीआईबी फैक्ट चेक की तरफ से बताया जा रहा है कि सरकार का ऐसा कोई दावा नहीं है और सरकार ने ऐसे किसी भी प्रकार के लोन की घोषणा नहीं की है.
क्या है वायरल मैसेज में
सोशल मीडिया पर सरकार द्वारा आधार कार्ड धारकों को लोन देने का दावा किया जा रहा है लेकिन यह दावा पूरी तरह से फेक है. सरकार द्वारा ऐसी किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है. इस वायरल मैसेज में सरकार 4.78 लाख रुपए का लोन देने का दावा कर रही है और यह लोन आधार कार्ड के जरिए मिलेगा. इस वायरल मैसेज में ब्याज दर और फाइल चार्ज के बारे में नहीं बताया गया है और वायरल मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करके लोन लेने के लिए कहा गया है.
Read Also –