₹ 1 water connection scheme : उत्तराखंड की स्थापना को लगभग 20 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन फिर भी यहां पर काफी घर ऐसे भी बचे हुए हैं. जहां तक पेयजल की सुविधा नहीं है. हालांकि उत्तराखंड में पानी के कई प्रकार के स्त्रोत है उसके बावजूद भी लोग नदियों से पानी ढोने को मजबूर है. क्योंकि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों वाले लोग पेयजल का कनेक्शन कराने में असमर्थ रहे जिसका मुख्य कारण महंगाई है. आपको बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक रुपए में पेयजल कनेक्शन की घोषणा की थी. इस योजना का लक्ष्य था कि ग्रामीण इलाके में सिर्फ ₹1 में लोगों तक पानी का कनेक्शन पहुंचाया जाएगा, ताकि जनता ₹1 महीना में शुद्ध पानी पी सके. उत्तराखंड भारत का पहला ऐसा राज्य है जहां सिर्फ एक रुपए में घर-घर तक पानी के कनेक्शन सरकार उपलब्ध कराएगी.
₹ 1 water connection scheme – ₹1 पानी कनेक्शन योजना क्या है?
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 6 जुलाई 2020 को विधानसभा क्षेत्र डोईवाला, ब्लॉक दूधली के नांगल बुलंदावाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान घोषणा की थी. त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने कहा था, कि प्रधानमंत्री जी ने गरीब कल्याण योजना बनाई है, और इसी योजना के अंतर्गत एक रुपए पानी कनेक्शन की योजना भी आती है. सरकार साल 2024 तक जल जीवन मिशन के तहत गरीबों को पानी का कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है.
₹ 1 water connection scheme – योजना का उद्देश्य क्या है?
इस योजना का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ गरीबों को एक रुपए में पानी का कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा गरीब लोगों को इस योजना के तहत लाभ पहुंचाया जा सके. जहां पहले पानी के कनेक्शन के ₹2350 देने होते थे, लेकिन उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में काफी ऐसे गरीब परिवार हैं, जो यह पैसा देने में असमर्थ है. इस विपत्ति के कारण बहुत से ग्रामीण शहर की ओर पलायन भी कर चुके हैं. क्योंकि गांव में उन्हें नदियों से पानी लाना पड़ता था जो कि बहुत ही मुश्किल था.
₹ 1 water connection scheme
इस योजना की घोषणा सरकार ने कुछ दिनों पहले ही की है, आवेदन करता को ₹1 पानी का कनेक्शन के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा, जैसे ही सरकार नोटिफिकेशन जारी करेगी उसके बाद आपको आवेदन करना होगा और इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.